
जयपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की ओर से बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अंग्रेजी शासन के विरुद्ध संघर्ष में बिरसा मुंडा का योगदान विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में लगभग बीस विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसी अवसर पर बिरसा मुंडा के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रसार भारती द्वारा निर्मित डॉक्यूड्रामा फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran)