मुंबई, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के डोंबिवली पूर्व में में स्थित एक घर में पुलिस ने छापा मारकर तीन देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस , दो मैगजीन और कई धारदार हथियारों सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित सरायपाल रोशन झा इन घातक हथियारों को बेचने की फिराक में था। इस मामले की गहन छानबीन कल्याण क्राइम ब्रांच की पुलिस कर रही है।
कल्याण क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक दत्ताराम भोसले ने सोमवार को बताया कि उनकी टीम को डोंबिवली के गोकुलधाम टॉवर बिल्डिंग में घातक हथियार की खरीद-विक्री की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर उनकी टीम ने रविवार को रात को गोकुलधाम टॉवर बिल्डिंग के एक घर में छापा मारा और घर की तलाशी लेने पर 3 देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक खंजर, दो चाकू और दो तलवारें मिलीं । जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और आरोपित सरायपाल रोशन झा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन में पता चला कि सरायपाल रोशन के विरुद्ध उल्हासनगर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में सात गंभीर मामले दर्ज हैं। जांच में यह भी जानकारी मिली कि सरायपाल महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव के दौरान इन हथियारों की बिक्री करने वाला था। कल्याण क्राइम ब्रांच पुलिस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव