
सोलन, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोलन बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग – 5 पर चंबाघाट के समीप गाड़ी में रखे सिलेंडर चोरी करने के मामले में पुलिस ने पंजाब के लालड़ू से 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उसके कब्जे से चोरी हुए 50 सिलेंडर भी बरामद कर लिए गये हैं ।
15 अक्टूबर को भारत गैस के सिलेंडर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने वाले पवन कुमर ने शनिवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उसके द्वारा रखे 50 गैस के सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं । पुलिस को दी शिकायत में कहा गया कि वह भारत गैस से एलपीजी सिलेंडरों के बेचने का कार्य करता है I इसके पास एक गाड़ी पिकअप है जिसमें यह शिवालिक ब्योमेटल कम्पनी बाईपास सोलन के समीप चंबाघाट के पास सिलेंडर स्टोर करके रखता है । इसके अतिरिक्त इनके पास एक फोर वहीलर टेम्पो भी है जिसे अजय निवासी धर्मपुर चलाता है I अजय पिकअप गाड़ी से टेम्पो में सिलेंडर लोड करके आगे सप्लाई करता है I 14 अक्टूबर को चालक अजय ने खाली सिलेंडर पिकअप गाड़ी में रखे थे तथा वह भरे हुए सिलेंडरों को टेम्पो में डालकर सप्लाई करने के लिए गया था I अगली सुबह 15 अक्टूबर को जब वह पिकअप लेकर मौके पर जहां से सिलेंडर लेकर गया था, वहां पहुंचा तो देखा कि पिकअप से 18 भरे हुए तथा 32 खाली सिलेंडर गायब थे । जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया था I
पुलिस थाना सोलन की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास, शहर सोलन व अन्य संभावित ठिकानो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनतापूर्वक विश्लेषण किया गया I इसके अतिरिक्त तकनीकी साक्ष्यों का भी अवलोकन किया गया I अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त वाहन जो की वारदात के समय बिना नम्बर प्लेट के थी, को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टोल प्लाजा चंडीमंदिर पर ट्रैक किया गया I इस वाहन की जाँच पड़ताल करके पुलिस आखिरकार आरोपी तक पहुंची और उसे धरदबोचा गया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस वारदात में संलिप्त आरोपी गुरजंट सिंह ( 22 ) पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी रविदास मंदिर रामदासिया मोहल्ला लालडू तहसील डेराबस्सी जिला मोहाली निवासी को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा लालडू पंजाब से गिरफ्तार किया गया । इसके कब्जे से चोरी हुए सिलेंडरों को बरामद कर लिया गया है I मामले में संलिप्त वाहन को भी जब्त करके कब्जे में लिया गया है I
पुलिस आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करने में जुटी है I गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा