
झज्जर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-16, बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मुंबई से इथियम बैटरी और पावर बैंक की खेप लेकर पहुंचे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। नुकसान का सही मूल्यांकन अभी नहीं हो पाया है।
ट्रक में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि समय पर फायर ब्रिगेड को सूचना देने और त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई। घटना सुबह उस समय हुई जब उत्तर प्रदेशके इलाहाबाद निवासी सुरेश अपने कंटेनर में इथियम बैटरी और पावर बैंक की खेप लेकर सेक्टर-16 स्थित एक कंपनी परिसर में पहुंचा था। जैसे ही सुरेश बैटरियां उतारने लगा, कंटेनर में रखे पैकेटों के बीच से धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में बैट्रियों में आग भड़क गई और पूरी खेप धधकने लगी।
सुरेश ने तुरंत कंपनी प्रबंधन और फायर विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग से 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तीव्र थी कि कंटेनर के अंदर रखा अधिकतर माल जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि इथियम बैटरी और पावर बैंक ज्वलनशील होते हैं और तापमान बढ़ने पर तुरंत आग पकड़ लेते हैं। अनुमान है कि ट्रांसपोर्ट के दौरान बैटरियों में घर्षण या ओवरहीटिंग के चलते आग लगी होगी। मौके पर पहुंची टीम ने आग को आसपास की औद्योगिक यूनिट्स तक फैलने से रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज