Haryana

हिसार व हांसी में सीएम फ्लाइंग ने ओवरलोड वाहनों पर कसा शिकंजा

ओवरलोड वाहनों व स्कूल बस की जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग टीम।

टीम ने 9 वाहनों के किए चालान, 6 वाहन जब्त

सीएम फ्लाइंग टीम ने किए 2.17 लाख के चालान

हिसार, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग टीम ने ओवरलोड वाहनों व नियमों का पालन

न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस

दौरान टीम ने 9 वाहनों के चालान किए और 6 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया। चालानों के

रूप में कुल 2 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई।

उनके साथ आरटीए कार्यालय के यातायात निरीक्षण हरमिंदर सिंह, एएसआई सुरेंद्र तथा एचसी

विजय भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि कई वाहन चालक बिना नियमों का पालन किए

ओवरलोड गाड़ियां चला रहे हैं। साथ ही टैक्स न भरने, बीमा व प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने

जैसी अनियमितताएं भी सामने आ रही हैं। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को

सुबह से लेकर दोपहर तक हांसी व हिसार में कई मुख्य रोड़ों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि जांच के दौरान टीम ने

वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण कार्ड, टैक्स

भुगतान की रसीद तथा वाहन में लोड किए गए माल की चौड़ाई व वजन तक की गहनता से जांच की।

नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 वाहनों के मौके पर ही चालान किए गए और 2 लाख 17 हजार

रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिन वाहन मालिकों ने मौके पर ऑनलाइन चालान राशि जमा

करवा दी, उन्हें आगे जाने की अनुमति दी गई जबकि चालान की राशि जमा न कराने वाले 6 वाहनों

को जब्त (इंपाउंड) कर लिया गया।

इस दौरान 7 वाहन चालकों के ओवर लोड गाड़ी चलाने, एक

का एयर पॉल्युशन मिलने तथा एक स्कूल/कॉलेज बस का चालक के बिना वर्दी मिलने, बस में

बिना अटेंडेंट के मिलने पर चालान किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर