Haryana

पलवल में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली

पलवल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । चांदहट थाना क्षेत्र के चांदहट गांव में रविवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक संदीप खून से लथपथ अवस्था में गली में पड़ा मिला, जिसे परिजनों ने पड़ोसी की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पीड़ित के भाई कुलदीप द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि संदीप को किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था। काफी देर तक वापस न लौटने पर तलाश की गई तो वह खून से सना हुआ मिला। किसी अज्ञात शख्स द्वारा गोली मारे जाने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी सुंदरलाल ने सोममवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम पड़ताल में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स व स्थानीय इनपुट्स की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हमले के कारणों और आरोपियों का पता लग सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग