
सोनीपत, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के गोहाना नगर परिषद में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने सोमवार को वेतन और भविष्य
निधि में अनियमितताओं के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया
कि ठेकेदार मनमानी कर रहा है और पिछले डेढ़ महीने से उनका वेतन रोक रखा है। इसके साथ
ही पीएफ से जुड़ी सूचनाएं भी स्पष्ट नहीं की जा रहीं, जिससे कर्मचारियों में गहरा रोष
है।
नगर
परिषद परिसर में इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने बताया कि नियमों के अनुसार वेतन और पीएफ
न दिए जाने से उनका परिवार आर्थिक संकट में है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे
10 से 12 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं, फिर भी उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं मिल
रहा। ठेकेदार मनमर्जी से भुगतान रोक रहा है और दस्तावेजों में पारदर्शिता नहीं रख रहा।
कर्मचारियों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दो बार मिल
चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद न वेतन बढ़ोतरी हुई और न ही अन्य समस्याओं पर कोई कार्रवाई
हुई। उनका कहना है कि आश्वासन तो दिया गया, लेकिन जमीन पर कोई समाधान नहीं दिखा। प्रदर्शनकारियों
ने मांग रखी कि उन्हें कौशल रोजगार योजना के अंतर्गत शामिल किया जाए, ताकि रोजगार और
वेतन दोनों को स्थायी सुरक्षा मिल सके।
कर्मचारियों का कहना है कि वर्षों की सेवा के
बाद भी उन्हें स्थायी लाभ नहीं मिल रहे, जिससे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया
है। ठेका कर्मचारी बूटा राम ने बताया कि ठेकेदार का ठेका समाप्त होने वाला है, इसी
कारण वेतन और पीएफ रोक दिए गए हैं। उन्होंने इसे कर्मचारियों के अधिकारों का खुला उल्लंघन
बताया और चेतावनी दी कि यदि भुगतान समय पर नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने
को मजबूर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना