Uttar Pradesh

कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा : उपमुख्यमंत्री कश्मीर

बागपत में गार्ड ऑफ ऑनर लेते डिप्टी सीएम

बागपत, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । एक कार्यक्रम में पहुंचे जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जम्मू कश्मीर व महबूबा मुफ्ती को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा महबूबा मुफ्ती दुविधा में हैं और तय नहीं कर पा रही हैं कि आखिर उन्हें करना क्या है।

जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ़्ती के ब्यान पर बागपत में सोमवार को पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले महबूबा मुफ़्ती खुद देखें, वह कहां हैं। कभी 2019 में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ती हैं, तो कभी बेतुके बयान देती हैं। पीडीपी चीफ बतायें कि हालात यहां बेहतर कब थे। महबूबा मुफ्ती आज दुविधा में हैं। वो क्लियर ही नहीं कर पा रही है उन्हें जम्मू कश्मीर में कौन सी लकीर खींचनी है। अब उन्हें खुद फैसला करना होगा की उन्हें कौन सी लकीर छोटी खींचनी है कौन सी बड़ी।

बता दें कि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में बयान दिया था की कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी, सरकार का वादा था जम्मू-कश्मीर सुरक्षित होगा, दिल्ली ही खतरे में आ गई। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान और जम्मू के लोग बड़े संविदा के लोग है और ये देश कुर्बानियों से बना हुआ है। पाकिस्तान जैसे भी हालात पैदा करना चाहता है उसे हिंदुस्तान के अंदर कोई भी वोट नहीं देता। कश्मीर को जल्दी पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जल्दी इस पूरे वादे को निभाएंगे जो कश्मीर हिंदुस्तान के पास है वह बहुत बड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी