Haryana

ऑपरेशन ट्रैकडाउन :10 दिन में 2,860 अपराधी कानून के शिकंजे में

चंडीगढ़, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैक डाउन के दौरान पिछले दस दिनों में 2,860 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह ऑपरेशन 20 नवंबर तक चलाया जाएगा।

हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को जारी जानकारी में बताया कि 14 नवंबर को चलाए गए विशेष राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ के दौरान विभिन्न अपराधों में शामिल 257 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस एक दिवसीय सघन अभियान के तहत दर्ज किए गए गंभीर मामलों में 76 कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने अन्य वांछित मामलों में भी 181 अन्य गिरफ्तारियाँ कीं, जिससे एक ही दिन में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 257 पहुंच गई। इस ऑपरेशन के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराधों के 42 मामले दर्ज किए गए, जिनमें तकरीबन 62 अपराधियों को जेल भेजा गया। इस ऑपरेशन के दौरान अब तक कुल 131 अपराधियों की प्रदेश पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर खोली जा चुकी है। पिछले 10 दिनों में कुल 2,860 अपराधी कानून के शिकंजे में आ चुके हैं और वे सभी अपने अपराधों की वैधानिक सजा भुगतने की प्रक्रिया में हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा