

-जोगी समाज धर्मशाला
के लिए 31 लाख की घोषणा
-युवाओं के लिए बढ़े
अवसर, विद्यालय को 5 लाख रुपए
-भारत विकास परिषद
को 5 लाख रुपए
सोनीपत, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद
शर्मा ने कहा कि बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुशासन नीति, सरल व
पारदर्शी व्यवस्था और गरीब उत्थान के प्रयासों के कारण भाजपा गठबंधन को भारी बहुमत
मिला है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भ्रामक प्रचार करने की कोशिश कर रही कांग्रेस
को पूरी तरह नकारते हुए हाशिए पर कर दिया।
गोहाना में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पत्रकारों
से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के ग्रामीण इलाकों तक विकास की गति पहुँचाने वाली
योजनाओं के कारण वहां के मतदाताओं ने रिकार्ड जीत का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा
कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के नेताओं ने भी प्रचार में
सक्रिय भूमिका निभाई। शर्मा ने हास्य शैली में कहा कि गोहाना की जलेबी की मिठास हरियाणा,
महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार में भी चर्चित हो रही है।
जोगी समाज धर्मशाला जनसहयोग सम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप
में पहुंचे डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने में समाज
का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना माताओं व बहनों को आर्थिक रूप
से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने समाज के सहयोग से पात्र महिलाओं
के पंजीकरण पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने जोगी समाज धर्मशाला निर्माण के लिए अपने
स्वैच्छिक कोष से 31 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कटवाल गांव स्थित सरस्वती विद्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
के वार्षिकोत्सव में मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को उनकी क्षमता
के अनुरूप आगे बढ़ाने में सहायक है। उन्होंने पारदर्शी व्यवस्था से युवाओं को योग्यता
आधारित रोजगार मिलने की बात कही। शैक्षणिक व खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया और विद्यालय के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा
की। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद समाज व देश
को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। समाजहित कार्यों के लिए उन्होंने 5 लाख
रुपए देने की घोषणा की।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना