
उरई, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की कोतवाली कालपी पुलिस ने सोमवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान आमिर के रूप में हुई हैं। बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा था। उसके बारे में पुलिस को सटीक सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर धर दबोचा। वह गैंगस्टर एक्ट में वांछित था, जिसकी तलाश पुलिस काे सरगर्मी से थी। अभियुक्त पर पहले से ही हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त आमिर को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
————–
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा