
नई दिल्ली, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को स्वाधीनता संग्राम सेनानी, कुशल राजनेता, अद्वितीय लेखक और विलक्षण संगठनकर्ता ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
सचदेवा ने एक्स पोस्ट में कहा कि माँ भारती की स्वाधीनता के लिए आपका अद्भुत संघर्ष, सभी देशवासियों को युगों-युगों तक राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। सचदेवा ने इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को याद करते हुए सभी देशवासियों से लाला लाजपत राय के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था और वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता थे। उन्होंने स्वदेशी आंदोलन, असहयोग आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और साइमन कमीशन के विरोध में अंग्रेजों की लाठीचार्ज का शिकार होकर 17 नवंबर 1928 को वे बलिदान हो गए थे।
———-
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी