
नाेएडा, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला कलाकार की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि अरिदम मुखर्जी पुत्र शुभेंदु मुखर्जी निवासी सीडीए सेक्टर- 7 थाना मरकट नगर उड़ीसा ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को उन्होंने बताया कि उनकी बहन अदिति मुखर्जी जो कि दिल्ली के महिपाल पुर में रहती थी। वह 16 नवंबर की रात को अपने घर से एक शो करने के लिए गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी उबर कैब से जा रही थी। पीड़ित के अनुसार किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सफीपुर गांव के पास कैब में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर देर रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वह परफॉर्मेंस देने के लिए जा रही थी। मृतका एक कलाकार थी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी