
नोएडा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर कनारसी गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइक पर सवार 5 लोगों को रौंद दिया। सभी को जिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां देवर-भाभी समेत तीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल 2 बच्चों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऊंची दनकौर निवासी हीरालाल (25) फास्टफूड का ठेला लगाता था। रविवार को वह अपनी भाभी तुलसी (36), भतीजी कुमकुम (12) और भतीजे देवा(10 ) के साथ बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर के वैर कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी सिकंदराबाद रोड से दनकौर की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कनारसी गांव के नजदीक उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटना में बाइक पर सवार दो बच्चे समेत देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही ट्रैक्टर ने जुनेदपुर गांव के रहने वाले गौरव नागर(23) की बाइक में भी टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिम्स अस्पताल मैं भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने हीरालाल, तुलसी और गौरव को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चों को भर्ती कर लिया गया। घटना के बाद आरोपित चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया गौरव एक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात था। शनिवार की रात ड्यूटी करने के बाद गौरव अपने घर लौट रहा था। आठ महीने पहले ही गौरव का विवाह भी हुआ था। मौत के बाद से दोनों परिवार में गमगीन माहौल है। कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी