

गोरखपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग के आचार्य प्रोफ़ेसर गोपाल प्रसाद तथा उनकी शोधार्थी तरुणा यादव की एक महत्वपूर्ण शोध उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत हुई है। इनके शोध–पत्र “ई-गवर्नेंस एंड वीमेन’स मेंटल हेल्थ: ए स्टडी ऑफ ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम्स” को विश्व-प्रसिद्ध एवं स्कोपस-इंडेक्स्ड इंटरनेशनल पॉलिटिकल साइंस रिव्यू में प्रकाशन हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह शोध–पत्र एक वर्ष पूर्व प्रेषित किया गया था, जो कठोर अंतरराष्ट्रीय समीक्षात्मक प्रक्रिया से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुआ है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
यह शोध उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद की महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों का व्यापक अध्ययन प्रस्तुत करता है। इसमें विशेष रूप से ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम, ई-गवर्नेंस तंत्र तथा डिजिटल इंडिया के प्रभाव का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन में सामाजिक-सांस्कृतिक बाधाओं, आर्थिक विषमताओं, आधारभूत संरचना की चुनौतियों, डिजिटल साक्षरता की कमी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन की पड़ताल की गई है। निष्कर्षतः शोध यह दर्शाता है कि ई-गवर्नेंस, डिजिटल शिक्षा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी पहलों का महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, साथ ही यह भी रेखांकित किया गया है कि और अधिक प्रभावी कार्यक्रमों की आवश्यकता है।
विश्वविद्यालय को यह बताते हुए भी प्रसन्नता है कि प्रोफ़ेसर गोपाल प्रसाद को हाल ही में विश्व–प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जर्नल ऑफ डिजिटल रिसर्च के संपादकीय बोर्ड (भारतीय उपमहाद्वीप) में नामित किया गया है। प्रोफ़ेसर प्रसाद एक प्रतिष्ठित शिक्षक एवं विद्वान हैं तथा पिछले 25 वर्षों से इंडियन पॉलिटिकल साइंस एसोसिएशन (IPSA) के आजीवन सदस्य हैं। उन्होंने लगभग 100 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध–पत्र, एक पाठ्य–पुस्तक, एक संपादित पुस्तक तथा दस संदर्भ पुस्तकों का लेखन किया है। उनके निर्देशन में अब तक 16 शोधार्थियों को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की जा चुकी है, जबकि आठ शोधार्थी वर्तमान में अनुसंधानरत हैं।
कुलपति प्रोफ़ेसर पूनम टंडन ने प्रोफ़ेसर प्रसाद तथा सुश्री तरुणा यादव को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी दोनों को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ प्रेषित कीं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय