नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी ज़िले की गोविंदपुरी थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या की वजह एकतरफा प्यार से उपजा झगड़ा था। जिसे लेकर आरोपितों ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि 14 नवंबर की रात लगभग 9:52 बजे प्रवासी एकता कैंप इलाके में एक युवक के लहूलुहान पड़े होने की सूचना पीसीआर के जरिये पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि घायल को पीसीआर वैन पहले ही एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जा चुकी है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में मृतक की पहचान रोशन (23) के रूप में हुई। वह परिवार के साथ इंदिरा कल्याण कैंप ओखला फेज़-1 में रहता था। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी के अनुसार मामले की गंभीरता देखते हुए इंस्पेक्टर विनीत मलिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। सीसीटीवी खंगालने पर सामने आया कि युवक पर हमला पांच लोगों ने मिलकर किया था। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस मदद से दो मुख्य आरोपित प्रिंस और अमन उर्फ़ बुद्धा को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर तीन और साथी नीरज, आशीष और अंगद को दबाेचा गया। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित प्रिंस को यह रंज था कि मृतक रोशन उसकी गर्लफ्रेंड को पसंद करता था। मृतक को “सबक सिखाने” की नीयत से उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोशन की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी