Uttar Pradesh

मतदाता जागरूकता के लिए खेला गया क्रिकेट मैच

खिलाड़ियों के साथ मौजूद एसडीएम

एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा की आतिशी शतकीय पारी रही आकर्षण का केंद्र

बांदा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को बांदा पुलिस लाइन स्टेडियम में तहसील प्रशासन पैलानी एकादश और बांदा सदर एकादश के बीच एक मित्रता क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने को अधिकारियों ने क्रिकेट के माध्यम से जनमानस को मतदान के प्रति प्रेरित करने का अनूठा प्रयास किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाँदा सदर एकादश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। सदर टीम की ओर से एडीएम न्यायिक मायाराम यादव तथा सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े और टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैलानी एकादश की टीम की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा ने मैदान पर आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। उन्होंने मात्र 48 गेंदों पर 11 चौकों और 12 छक्कों की बदौलत नाबाद 132 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पैलानी एकादश ने केवल 14 ओवरों में ही लक्ष्य को सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

गेंदबाजी में भी पैलानी एकादश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के तेज गेंदबाज नायब तहसीलदार मोहम्मद मुस्तकीम ने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। मैच समाप्ति के बाद उपजिलाधिकारी पैलानी अंकित वर्मा को उनकी शानदार और मैच जिताऊ शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

यह फ्रेंडली मैच अधिकारियों की खेल भावना और मतदाता जागरूकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। क्रिकेट के माध्यम से दिया गया यह संदेश लोगों को मतदान के महत्व को समझने और व्यापक स्तर पर सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह