
मुरादाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर द्वारा रविवार को ग्रीन कान्हा रन का आयोजन दिल्ली रोड स्थित मझोला थाने के सामने किया गया। जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। ग्रीन कान्हा रन में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 92 वर्षीय नौबत सिंह और 4 वर्षीय कुमारी परी का दौड़ते समय जोश और जज्बा देखते बना।
हार्टफुलनेस मेडिटेशन के जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार सिंह ने बताया कि क्लाइमेट परिवर्तन और कार्बन फुटप्रिंट की चर्चा वाले इस दौर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन एक अत्यंत विचारशील और जलवायु-सचेत दौड़ होगी। इसका उद्देश्य भारत की प्रकृति, धरती, पर्यावरण एवं लुप्तप्राय वृक्ष प्रजातियों का पोषण, संरक्षण और संवर्धन करना है।
ग्रीन कान्हा रन के संयोजक अमित सक्सेना ने कहा कि यह हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से पूरे भारतवर्ष में ग्रीन कान्हा दौड़ कराई जा रही है। इसमें स्वस्थ शरीर, स्वस्थ धरती, स्वस्थ प्रकृति, वृछारोपण के द्वारा पृथ्वी को हरा-भरा कर पर्यावरण बचाओ उद्देश्य रहा है। डॉ. साधना सिंह ने ग्रीन कान्हा रन की महत्ता के बारे में जानकारी दी।
डॉक्टर अंकित वर्मा, डॉ अतुल विश्नोई, नैपालसिंह पाल, डॉ साधना सिंह, रश्मि नारंग, उदयभान चौहान, कपिल चड्डा, करन चड्डा, लव सक्सेना, नवीन दिवाकर, विवेक यादव, विनीत शर्मा, राजकुमार गौतम, बेबीराज, डॉ मुकेश कुमार व पर्यावरण प्रेमी, प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल