
उरई, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । कालपी कोतवाली के अंतर्गत सदर बाजार में स्थित महादेव मंदिर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला रविवार की दोपहर का बताया गया है। मंदिर के क्षतिग्रस्त हो चुके दरवाजे का जब एक पक्ष निर्माण कर रहा था,तभी मौके पर दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए तथा दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसका मामला दीवानी कोर्ट में चल रहा है रविवार की दोपहर एक पक्ष मंदिर के गेट की मरम्मत करवा रहा था तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया,इस हमले का विरोध करते हुए दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करने लगे स्थानीय लोग मुक दर्शक बने रहे तभी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया,जब खबर कालपी कोतवाली पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक दोनों पक्ष मौके से गायब हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया तथा कड़ी फटकार लगाई,इस बीच दोनों पक्षों ने एक दूसरे गक विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि मामले की जांच करने के उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा