Jharkhand

पुलिस ने अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए बांटा बीज

कार्यक्रम की तस्वीर

सरायकेला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिले में अफीम की अवैध खेती को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्री कल्टीवेशन ड्राइव चला रही है।

इस अभियान के तीसरे चरण के तहत पुलिस लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है, ताकि किसानों को अफीम की खेती के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इसी क्रम में रविवार को चौका थाना क्षेत्र के रंगामटिया और तानीसोया गांव में थाना प्रभारी बजरंग महतो के नेतृत्व में विशेष जागरूकता और बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रामकृष्ण फाउंडेशन के सहयोग से संचालित हुआ। अभियान के दौरान दोनों गांवों में कुल 600 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाले चना, सरसों, गेहूं और मटर के बीज किसानों के बीच वितरित किए गए।

इस पहल का उद्देश्य किसानों को अफीम की खेती छोड़कर सब्जियों और अनाज जैसे पारंपरिक और लाभकारी फसलों की ओर आकर्षित करना है। कार्यक्रम में लगभग 100 से 120 किसान परिवारों को बीज उपलब्ध कराए गए, जिससे वे वैकल्पिक खेती को अपनाकर कृषि आधारित आजीविका को सुरक्षित और समृद्ध बना सकें।

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने मौके पर आमजनों से अपील किया कि वे अफीम जैसी अवैध फसल का पूर्ण बहिष्कार करते हुए पारंपरिक एवं लाभकारी खेती को बढ़ावा दें। इससे समाज और क्षेत्र दोनों सुरक्षित और विकसित हो सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak