Jharkhand

हादसे में बाईक सवार दो महिला की मौत, चालक बाल-बाल बचा

दुर्घटनाग्रस्त मृतक बाईक सवार महिला

दुमका, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कारुडीह पंचायत अंतर्गत झांझर मंडल टोला और ठाकुर टोला के बीच रविवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं की पानी टैंकर के चपेट में आने से मौहो गई। बाइक चालक विपरीत दिशा में गिर जाने के कारण बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि निर्माणाधीन सड़क पर पानी डालने वाले टैंकर से टक्कर होने के कारण यह गंभीर हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोरडीहा मोड़ से कारुडीह तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें दुमका के एक संवेदक की ओर से काम कराया जा रहा है। हादसे के बाद पानी टैंकर का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। मृतकों की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के केंदखपरा गांव निवासी सुरेंद्र मुर्मू की मां संझली बास्की और बहन बहामुनी हेम्ब्रम के रूप में हुई है। सुरेंद्र अपनी मां और बहन को बाइक पर बैठाकर झांझर आदिवासी टोला में आयोजित एक शादी समारोह में गया था। शाम करीब पांच बजे वापसी के दौरान सामने से आ रहे टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।

स्थानीय लोगों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा की मांग को लेकर झांझर-कारुडीह मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम हटने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार टैंकर चालक की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की भी मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार