Jharkhand

बाल श्रम के खिलाफ टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, पांच नाबालिग रेस्क्यू

घटनास्थल की तस्वीर

सरायकेला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरायकेला-खरसावां जिले में बाल श्रम के उन्मूलन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

इसे लेकर रविवार को जिला प्रशासन की ओर से गठित टास्क फोर्स ने चौका थाना क्षेत्र में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने दिरलोंग, झाबरी और आस-पास के क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित वाहन वाशिंग सेंटरों की अचानक जांच की।

अभियान के दौरान पांच नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पाया गया, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने सभी बच्चों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

वाशिंग सेंटर संचालकों को जिला प्रशासन की ओर से कड़ी चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि बाल श्रम को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला टास्क फोर्स के सदस्य सैयद आयाज हैदर ने बताया कि सरायकेला जिले को पूर्ण रूप से बाल मजदूर मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे