CRIME

शादी के बाद घर से भागी दुल्हन, पति को बनाया ठगी का शिकार

धर्मशाला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना धर्मशाला के तहत पुलिस चौकी योल में एक पीड़ित व्यक्ति ने शादी के तहत करीब ढाई लाख रूपए की ठगी से संबंधित एक शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में दी अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि सितम्बर माह में उसने कोर्ट में एक युवती से शादी की थी। इस दौरान पीड़ित द्वारा शादी के लिए संबंधित लिंक से दो से ढ़ाई लाख रूपए का भुगतान किया गया था। शादी के तीन दिन बाद ही संबंधित युवती उसके घर से भाग गई। हालांकि उसने घर से कोई गहने या अन्य सामान नहीं चुराया। पीड़ित ने मोबाइल के माध्यम से युवती से संपर्क करना चाहा, लेकिन उसे कोई जबाव नहीं मिला। जिसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित द्वारा पुलिस चौकी योल में शिकायत करवाई गई है। शिकायतकर्ता तगरोटी का रहने वाला है।

उधर, इस बारे में पुलिस थाना धर्मशाला के एस.एच.ओ. ने बताया कि शिकायत आने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया