HEADLINES

अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्वीप आईकॉन की भूमिका से हटाया गया

अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्वीप आईकॉन की भूमिका से हटाया गया

पटना, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । निर्वाचन विभाग ने अभिनेत्री नीतू चंद्रा को राज्य स्वीप आईकॉन की भूमिका से हटा दिया है। बिहार के राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में नीतू चंद्रा को बिहार का स्टेट स्वीप आईकॉन भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के उपरांत नामित किया गया था।

इस संबंध में नीतू चंद्रा के द्वारा उपलब्ध कराई गई अन्डरटेकिंग में स्पष्ट रूप से यह सहमति दी थी कि स्वीप आइकॉन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किसी भी प्रकार का राजनीतिक वक्तव्य, राजनीतिक गतिविधि, राजनीतिक मंच का प्रयोग अथवा भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अनाधिकृत टिप्पणी सार्वजनिक मंच, मीडिया या सामाजिक माध्यमों पर नहीं दिया जाएगा।

निर्वाचन विभाग ने पत्र में बताया है कि हाल ही में विभिन्न मीडिया माध्यमों से संज्ञान में आया है कि नीतू चंद्रा ने एक समाचार चैनल पर राजनीतिक प्रकृति के वक्तव्य तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित टिप्पणियों दी हैं, जो उनके द्वारा दी गई अन्डरटेकिंग निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों तथा स्वीप आइकॉन की निष्पक्ष एवं गैर-राजनीतिक भूमिका के प्रतिकूल है। पत्र में कहा गया है कि इस कृत्य से निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अभिनेत्री नीतू चंद्रा को स्टेट स्वीप आइकॉन की भूमिका को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त