Chhattisgarh

रबी सीजन में दलहन-तिलहन की फसल लगाएंगे किसान

खेत की जुताई करता हुआ किसान।

धमतरी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जल संरक्षण को लेकर धमतरी जिले के अधिकांश किसान इस साल रबी सीजन दलहन-तिलहन की फसल लगाएंगे। जिलेभर के किसान 31 हजार 500 हेक्टेयर पर चना की खेती करेंगे। चना फसल लेने किसान खेतों की जोताई शुरू कर दिया है।

जिले के ज्यादातर किसान अपने खेतों में तिवड़ा, मूंग, उड़द ,सरसों, धनिया समेत अन्य दलहन-तिलहन फसल का छिड़काव कर चुके हैं। अब चना व गेहूं फसल लेने वाले किसान खेतों की जोताई शुरू कर दिया है। जल्द ही खेतों में चना फसल के लिए बीज का छिड़काव करेंगे, ताकि समय पर खेतों में चना का उत्पादन हो सके और बोर सिंचाई सुविधा वाले किसानों को लाभ ज्यादा हो सके। जल संरक्षण के लिए जिले के किसान पिछले कुछ सालों से अधिक पानी की आवश्यकता वाले रबी धान फसल को अलविदा कहकर कम पानी वाले दलहन-तिलहन फसल को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।

इस बार तो खरीफ सीजन में लगे धान फसल की कटाई-मिंजाई शुरू होते ही गांवों में रबी सीजन में चना व अन्य दलहन-तिलहन फसल लेने के लिए बैठकों का दौर गांवों में जारी है। कई गांवों में तो धान फसल लेने पर दंड लेने का नियम ग्रामीण व किसान बना रहे हैं, ताकि उन्हें गर्मी के दिनों में पेयजल व जल संकट से गुजरना न पड़े। इसे देखते हुए उपसंचालक कृषि विभाग रबी फसल के लिए क्षेत्राच्छादन तैयार कर लिया है।

उपसंचालक कृषि मोनेश कुमार साहू से मिली जानकारी के अनुसार इस साल रबी सीजन में कुल 53290 हेक्टेयर पर दलहन-तिलहन समेत अन्य फसल किसान लेंगे। इसमें सबसे ज्यादा चना फसल 31500 हेक्टेयर पर लिया जाएगा। गेहूं 800 हेक्टेयर परय, मक्का 1500 हेक्टेयर पर, तिलहन 3280 हेक्टेयर पर लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य दलहन-तिलहन फसल लिया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा