Uttar Pradesh

डबल डेकर बस की टक्कर से महिला की मौत, पिता पुत्री घायल, परिजनों ने किया रोड जाम

डबल डेकर बस की टक्कर से महिला की मौत, पिता पुत्री भी घायल, परिजनों ने किया रोड जाम

–गुस्साएं ग्रामीणों ने कालपी हमीरपुर स्टेट हाईवे में लगाया जाम

हमीरपुर, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में रविवार की शाम बकरी चराकर लौट रही महिला को डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर महिला सहित 5 बकरियों की मौत हो गई। वहीं भैंस लेकर आ रहे राम अवतार व उसकी पुत्री टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हमीरपुर कालपी स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया।

झलोखर गांव निवासी अनीता (40) पत्नी रामबाबू अपनी 5 बकरियां लेकर व उसके साथ गांव के राम अवतार प्रजापति (65) व उसकी पुत्री शशि (17) भैंस व पड़िया लेकर रविवार की शाम साढ़े 5 बजे खेतों से घर की तरफ आ रहे थे। तभी हमीरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनीता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच बकरियों की भी मौत हो गई। साथ ही राम अवतार व उसकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए और एक पड़िया की मौत हो गई। भैंस भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद बस चालक मौका देख कर बस लेकर फरार हो गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कालपी हमीरपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे और बसों में यात्रा कर रही सवारियां अपने गतंव्य स्थान में पहुंचने के लिए परेशान रहे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों को ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल व कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज व क्राइम इंस्पेक्टर राम कुमार यादव समझाते रहे। लेकिन वह नहीं माने और मौके पर बड़े अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे।

वहीं घटनास्थल पर सीओ सदर राजेश कमल व सदर एसडीएम केडी शर्मा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता कर समझाने का प्रयास करते रहे। खबर लिखे जाने तक गांव के ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। मृतक महिला की तीन बेटियां व पति का रो रो कर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा