
लखनऊ,16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती तट पर लगे उत्तराखण्ड महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का गौरव है। उत्तर प्रदेश ने ही स्व.हेमवतीनंदन बहुगुणा और नारायण दत्त तिवारी को जन्म दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी मातृभूमि व देवभूमि पर गौरव होना चाहिए। भक्ति व शक्ति का समन्वय उत्तराखण्ड में है। सोना उगलने वाली धरती है उत्तराखंड। जनरल बिपिन रावत व देश के पहले सीडीएस वीर भूमि व देवभूमि उत्तराखण्ड की देन है। आज भी मां गंगा यमुना, सरयू शारदा वहीं से होकर उत्तर प्रदेश की भूमि को उपजाऊ बना रही हैं। उत्तराखंड में तेजी से विकास हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन