CRIME

बीस लाख रुपये की सुपारी देकर दोस्त ने करवाया था व्यवसायी का अपहरण

बीस लाख रुपए की सुपारी देकर दोस्त ने की करवाया था व्यवसायी का अपहरण

जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रताप नगर थाना इलाके में गत दो दिन पहले व्यवसायी के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से फरार चल रहे अन्य आरोपितों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोस्त ही दुश्मन बन गया और रंजिश के चलते दोस्त ने ही बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाकर बीस लाख रुपए की सुपारी देकर व्यवसायी का अपहरण करवाया। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले मास्टर माइंड सुरेन्द्र चौधरी उर्फ फौजी और उसके दो नकाबपोश साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड सुरेंद्र चौधरी रुट नंबर -55 पर मिनी बस का संचालन करने का काम करता है। पीड़ित व्यवसायी भी टूर एण्ड ट्रेवल्स का काम करता है। सुरेंद्र और पीड़ित व्यवसायी दोनों आपस में दोस्त थे। पीड़ित ने ही सुरेंद्र चौधरी को बसें दिलवाई थी। जिसमें पीड़ित खुद गारंटर था। लेकिन पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया और दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। सुरेंद्र चौधरी पीड़ित से रंजिश रखने लगा।

मास्टर माइंड सुरेन्द्र चौधरी ने साथी व्यवसायी के अपहरण कर फिरौती मांगने की प्लानिंग की और अवैध हथियारों की व्यवस्था कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सम्पर्क कर बदमाशों को प्लानिंग में शामिल कर लिया। मास्टर माइंड ने व्यवसायी का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती के एवज में बदमाशों को हथियार उपलब्ध करवाने के साथ 20 लाख रुपये में सौदा तय किया। बदमाशों ने 8 नवंबर को व्यवसायी के अपहरण का प्रयास किया। जिसमें बदमाश सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद बदमाशों ने 10 नवम्बर को सुबह बसों का कलेक्शन आने के लिए निकले व्यवसायी का अपहरण कर लिया।

इस टीम ने किया कथक प्रयास

पीड़ित व्यवसायी धारा सिंह के भाई ने मामले की जानकारी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा को दी। जिसके बाद राजेंद्र कुमार शर्मा ने विशेष टीम में एसआई होशियार सिंह, हेड कांस्टेबल दशरथ व गौरव और कॉन्स्टेबल शंकर, गणेश व नरेन्द्र सिंह को शामिल किया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपितों का पीछा करना शुरु किया। पुलिस टीम की घेराबंदी देख आरोपित मुहाना इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर के पास पीड़ित को चलती कार से फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर प्रताप नगर इलाके में यूडीबी बिल्डिंग के पीछे खाली पड़े जंगल में शनिवार देर रात दबिश देकर बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास लोडेड देसी पिस्तौल व कारतूस और लोडेड देसी कट्टा व कारतूस मिला। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ हथियार व कार जब्त कर ली। पुलिस दबिश के दौरान बदमाश पुलिस को धक्का देकर भागने लगे। लेकिन कुछ ही दूरी पर नाले में गिर गए और दोनों बदमाशों के पैरों में गंभीर चोटे आई। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को नाले से बाहर निकाल कर आरयूएचएस हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पूछताछ में मास्टर माइंड सुरेन्द्र चौधरी का नाम सामने आने पर दबिश देकर धर-दबोचा। पुलिस पकड़ से बचने के लिए मास्टर माइंड ने बदमाशों को उसके मोबाइल पर कॉन्टैक्ट करने से मना कर दिया था।

—————

(Udaipur Kiran)