West Bengal

बिष्णुपुर स्टेशन पर आरपीएफ की सघन जांच

बिष्णुपुर स्टेशन आरपीएफ की सघन जांच
बिष्णुपुर स्टेशन आरपीएफ की सघन जांच
बिष्णुपुर स्टेशन आरपीएफ की सघन जांच
बिष्णुपुर स्टेशन आरपीएफ की सघन जांच

बिष्णुपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में रविवार को बिष्णुपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विशेष जांच अभियान चलाया। सुबह से ही स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त दल ने प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र सहित पूरे स्टेशन पर गहन तलाशी अभियान चलाया। यात्री ट्रेनों में भी सामान की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली घटना के मद्देनज़र यह अभियान पूरी तरह एहतियाती है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की गई है।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस वस्तु की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा कर्मियों को दें। अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में भी सुरक्षा जांच जारी रहेगी, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और निर्बाध बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता