West Bengal

धूपगुड़ी में एवीबीपी का 43वां प्रदेश अधिवेशन सम्पन्न

धूपगुड़ी में एवीबीपी का कार्यक्रम
धूपगुड़ी में एवीबीपी का कार्यक्रम
धूपगुड़ी में एवीबीपी का कार्यक्रम

जलपाईगुड़ी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के धूपगुड़ी के कालाचांद दरवेश मंच पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एवीबीपी) का 43वां प्रदेश अधिवेशन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। उत्तर बंगाल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी, कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस अधिवेशन में उपस्थित रहे। पूरे परिसर में “छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति” के उद्गार गूंजते रहे।

अधिवेशन में शिक्षा व्यवस्था, छात्र हितों, नैतिक व राष्ट्रीय मूल्यों के संवर्धन तथा संगठन विस्तार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि एबीवीपी निरंतर छात्र हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत है और भविष्य में भी विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सशक्त पहल करता रहेगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए और आगामी वर्ष के लिए संगठन की कार्ययोजना निर्धारित की गई।

एबीवीपी उत्तर बंगाल इकाई ने बताया कि यह प्रदेश अधिवेशन विद्यार्थियों को नेतृत्व, विचार और संगठनात्मक कौशल विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। धूपगुड़ी में इस अधिवेशन को लेकर उत्साह और सहभागिता उल्लेखनीय रही।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता