Uttar Pradesh

मीरजापुर में संस्कृत शिक्षकों की समीक्षा बैठक, शिक्षण गुणवत्ता सुधार पर जोर

संस्कृत विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्य और प्राचार्य के साथ

मीरजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में खैरा बगहा स्थित श्री जोखन राम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को मंडलीय उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं, विंध्याचल मंडल राज कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद के संस्कृत शिक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक की शुरुआत सहायक अध्यापक बलभद्र शुक्ल द्वारा माल्यार्पण, अध्यापिका कंचन मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ तथा प्रभारी प्रधानाचार्या माधुरी तिवारी ने अंगवस्त्र प्रदान कर उप निरीक्षक का सम्मान करने के साथ की। इस दाैरान पठन-पाठन की व्यवस्था, अर्धवार्षिक परीक्षा, छात्रवृत्ति वितरण, विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सुधार और संस्कृत शिक्षा के उत्थान जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिले के सभी संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों एवं संस्कृत महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्य और प्राचार्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा