
मीरजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में पड़री थाना क्षेत्र स्थित तिगोडा गांव के पास रविवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पड़री थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि तिगोडा निवासी दिनेश कुमार गौतम का पुत्र आकाश उर्फ धीरज (12) सुबह घर से तिगोडा पहाड़ की ओर जा रहा था। सड़क पार करते समय सामने से आ रहे मिट्टी लदी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आकाश के पिता दिनेश कुमार गौतम शुक्रवार को ही रोज़गार की तलाश में मुंबई गए थे। ऐसे में हादसे की खबर से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। ————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा