
जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को 50 करोड़ रुपए की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-14 विप्र विहार में जेडीए की आवासीय योजना में 50 करोड़ की 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर करीब 40 स्थानों पर बनाए गए टीनशेडनुमा कमरे, कोठरियां, बाउण्ड्रीवाल, लोहे के गेट सहित निर्माणों को हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-09 में स्थित ग्राम गोनेर में गढ़ के सामने करीब 2 किमी एरिया तक दोनों तरफ रोड सीमा पर करीब 155 स्थानों पर अत्यधिक लम्बाई में बनाए गए टीनशेड, ढ़ाबा, भट्टी, पत्थर की पट्टियां, काउण्टर, थडियां-ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड, बाउण्ड्रीवाल, तिरपाल सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत शिवदासपुरा थाने के सहयोग से यह कार्रवाई की गई। जोन-13 में स्थित सीकर रोड ग्राम मोटू का बास मुख्य हाइवे के पास भूमि पर किए गए 10 अवैध डूप्लेक्सों के निर्माण को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश