CRIME

शिमला : बेकाबू कार ने ली चार वर्षीय मासूम की जान

Accident

शिमला, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में रविवार का दिन एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दुख लेकर आयाम। संजौली थाना अंतर्गत चलौंठी में एक निजी रेस्टोरेंट के समीप एक बेकाबू कार ने चार साल के मासूम की जिंदगी छीन ली। हादसे के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया।

घटना रविवार को दिन में उस समय हुई, जब मारुति कार सड़क के किनारे पहाड़ी की ओर खड़ी हुई थी। इसी दौरान ढली की ओर से तेज रफ्तार में शिमला आ रही क्रेटा कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया और खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी चपेट में सड़क किनारे मौजूद एक छोटा बच्चा भी आ गया और मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान रोजर (4) पुत्र हरीश, निवासी उत्तरकाशी, उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताया गया है कि हरीश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उत्तराखंड से शिमला अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था। परिवार सड़क किनारे खड़ा था और उसी समय बेकाबू क्रेटा ने आकर इस शांत पल को मातम में बदल दिया। रोजर अपनी मां-बाप की आंखों के सामने हमेशा के लिए उनसे बिछड़ गया। हादसे के बाद बच्चे की मां और परिवार की चीखें सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन कुछ भी बचाया नहीं जा सका।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार इस दर्द से टूट चुका है, जबकि इलाके में भी गहरा दुख छाया हुआ है।

पुलिस ने कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही से हुई यह दुर्घटना एक मासूम की जिंदगी तबाह कर गई, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, वहीं कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा