
बांदा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग के अपर कृषि निदेशक (तिलहन/दलहन) एवं उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के लिए नामित टास्क फोर्स अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने आज सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की । उन्हाेंने सरसों मिनीकिट के 9050 लक्ष्य के विरुद्ध सिर्फ 7374 तथा अलसी के 1000 लक्ष्य के विरुद्ध केवल 534 मिनीकिट की बुकिंग पाए जाने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की।
इससेे पहले 15 व 16 नवंबर काे उन्होंने जिले में संचालित कृषि योजनाओं का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण कर निर्देश जारी किए। उन्होंने राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों, बीज भण्डारों और विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कई कमियों पर नाराज़गी जताई तथा उन्हें सुधारने के लिए निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में डॉ. अभय कुमार सिंह यादव उप कृषि निदेशक बांदा , संजय कुमार जिला कृषि अधिकारी , मनोज कुमार गौतम भूमि संरक्षण अधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह