
सोनीपत, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत में थाना खरखौदा पुलिस ने गांव फरमाना में शहीद की
मूर्ति तोड़े जाने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार
किए गए आरोपी अमित उर्फ़ सोनू तथा संदीप उर्फ़ छोटू निवासी फरमाना, जिला सोनीपत बताए
गए हैं। शिकायतकर्ता भगवान निवासी फरमाना ने थाना खरखौदा में दी शिकायत
में बताया कि गांव की पंचायती जमीन पर गुहना मोड़ के पास पंचायत सहमति से जनहित में
युवाओं को बलिदान की प्रेरणा देने के उद्देश्य से 03 नवम्बर 2025 को उनके पिता शहीद
तेज सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया था। शिकायत के अनुसार 14 नवम्बर की रात गांव के अमित, संदीप और निकू ने मिलकर शहीद तेज सिंह की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया,
जिससे मूर्ति की गर्दन टूट गई और वह खंडित अवस्था में पाई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार
पर मामला दर्ज किया।
मामले की जांच का जिम्मा सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप को सौंपा
गया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों अमित उर्फ़
सोनू और संदीप उर्फ़ छोटू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त गाड़ी
भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां
न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस शेष आरोपी
की तलाश में लगातार प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना