Uttar Pradesh

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सबसे बुजुर्ग मतदाता से मिले जिलाधिकारी

बुजुर्ग मतदाता के  घर पर जिलाधिकारी

–गणना प्रपत्र दिया और इसे भरने का तरीका भी बताया

वाराणसी,16 नवंबर (हि.स. )। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आगामी चुनावी तैयारियों के दृष्टिगत निर्वाचक नियमावली को शुद्ध,त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जिले में चल रहा है।

इस विशेष अभियान में रविवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पद्मश्री से सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक डॉ राजेश्वर आचार्य से भदैनी स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। जिलाधिकारी ने आचार्य से कुशलक्षेम पूछा और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद आचार्य को गणना प्रपत्र दिया गया और प्रपत्र भरने के बारे में बताया गया। इसके बाद उन्होंने शहर के औरंगाबाद की 103 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता राधिका त्रिपाठी के घर पहुंचकर उनसे बातचीत की और उन्हें गणना प्रपत्र दिया और भरने के तरीके बताए। जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के ए ई आर ओ को दोनों मतदाताओं के गणना प्रपत्र को भरवाकर कलेक्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के ए ई आर ओ, बीएलओ व अन्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी