Haryana

नारनौल में मुख्यमंत्री ने खोला विकास का पिटारा, करोड़ों की दी सौगात

मुख्यमंत्री नायब सैनी का नारनौल में स्वागत करते पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा

नारनाैल, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को नारनौल की नई अनाज व सब्जी मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा शुर सैनी जयंती समारोह में शिरकत की। उन्होंने रैली स्थल से ही विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। रैली में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे। रैली में पहुंचने से पूर्व सीएम नायब सैनी ने शहीद राव तुलाराम की जयंती के अवसर पर नसीबपुर स्थित राव तुलाराम शहीदी स्मारक पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शहीदों को याद किया।

इस मौके पर सीएम नायब सिंह ने कहा कि यह अहीरवाल का इलाका है। इस पवित्र भूमि पर राव तुलाराम के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। इसलिए यह वीरों की भूमि है। आज महाराजा शुर सैनी की कीर्ति से ओर भी पावन हो गई है। उन्होंने कहा कि महाराजा शुर सैनी बहुत ही प्रतापी, वेदों के ज्ञाता व धर्मों के पालक राजा था। उनके राज्य में पूर्ण साम्राज्यवाद व समाजवाद था। उन्होंने कहा कि महाभारत में भी शुर सैनी की यश गाथा चलती है तथा गाई जाती है। उन्होंने समाज में संस्कार की नींव भी रखी थी।

सीएम सैनी ने नारनौल में लगभग 84 करोड़ रुपए लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा-हरियाणा सरकार संतों और महापुरुषों के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंतियों को राज्य स्तर पर मना रही है। सरकार एक हरियाणवी एक की भावना के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गरीबों का कल्याण सरकार का संकल्प था, है और रहेगा। नारनौल में विकास कार्यों पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर और री-मॉडलिंग, जल भंडारण टैंक का निर्माण, और हुड्डा सेक्टर का विकास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने नारनौल में आईटीआई भवन, राजकीय कॉलेज में टीचिंग ब्लॉक, राजकीय महिला कॉलेज की चारदीवारी और उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा की है। इसके अलावा, बिजली विभाग का नया सब-डिवीजन शुरू किया जाएगा और बिजली की पुरानी तारों को बदला जाएग, गर परिषद नारनौल में पुराने नल को कवर करने का काम भी होगा। सडक़ों की मरम्मत और निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री ने 13 अनधिकृत कॉलोनियों को जल्द ही स्वीकृत करने की बात कही है।

नारनौल के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने अलग से 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सैनी सभा नारनौल को उन्होंने अपने निजी खाते से 51 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया। मंत्री महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा और आरती सिंह राव ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस मौके पर एमपी धर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा मंच पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव व पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव भी मौजूद हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला