Uttar Pradesh

शिव पार्वती रसोई ने 1500 जरुरतमंदों को बांटा खाना

शिव पार्वती रसोई साप्ताहिक के निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शिव पार्वती रसोई द्वारा प्रत्‍येक रविवार की भांति आज भी 1500 जरुरतमंदों को निःशुल्क खाना दिया गया । रसोई का शुभारंभ दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट एवं उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका शिवी गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर संस्था ने दोनों अतिथियों का पटका पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया ।

अध्यक्ष पुष्प यादव ने बताया कि शिव पार्वती रसोई का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक प्रेम व सम्मान के साथ भोजन पहुँचाना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रत्यूष यादव, आशुतोष त्यागी, सुमित टंडन, डॉ सतवीर चौहान, योगेश भारती, बंटी गुप्ता, विनय कश्यप, ओमप्रकाश सिंह, सुनीत अग्रवाल, विवेक गुप्ता, योगेंद्र तिवारी, नितेश कुमार आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल