
जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
राजस्थान सरकार ने 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. श्रीनिवास को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने रविवार को आदेश जारी किए। सुधांश पंत के रिलीव होने के बाद श्रीनिवास 17 नवंबर , सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
श्रीनिवास पिछले सात वर्षों से केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर थे। उन्हें 14 नवंबर की शाम को ही केंद्र से रिलीव किया गया। रिलीव होने से पहले वे केंद्रीय प्रशासनिक सुधार, लोक शिकायत, पेंशन्स और पेंशनर्स कल्याण विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत थे। वे सितंबर 2026 तक सेवा में रहेंगे।
मुख्य सचिव के साथ दो अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ भी
राज्य सरकार ने वी. श्रीनिवास को मुख्य सचिव बनाए जाने के साथ-साथ
राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के अध्यक्ष तथा
दिल्ली में मुख्य आवासीय आयुक्त
का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।
पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत को केंद्र सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया है। वे 30 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। तब तक उन्हें कैबिनेट सचिवालय में ओएसडी बनाया गया है।
सुबोध अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ
1989 बैच के श्रीनिवास से पहले केवल एक अधिकारी सुबोध अग्रवाल (1988 बैच) उनसे वरिष्ठ हैं, जो दिसंबर में रिटायर हो रहे हैं।
1989 बैच में श्रीनिवास के साथ केवल शुभ्रा सिंह हैं, जो वर्तमान में रोडवेज चेयरमैन हैं। उनके बाद 1990 बैच का कोई अफसर नहीं है।
प्रशासनिक परंपरा के अनुसार, मुख्य सचिव से वरिष्ठ अफसर सचिवालय में पदस्थ नहीं रहते, इसलिए दिसंबर के बाद सचिवालय में किसी सीनियरिटी विवाद की स्थिति भी नहीं रहेगी।
वी. श्रीनिवास ने गुरुवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इसके अगले दिन ही केंद्र ने उन्हें तुरंत रिलीव कर दिया। राज्य सरकार द्वारा भेजी गई फाइल को केंद्र ने उसी दिन मंजूरी दी।
श्रीनिवास सितंबर 2026 में रिटायर होंगे। यदि वे मुख्य सचिव बने रहते हैं तो उनका कार्यकाल लगभग 10 महीने का होगा। हालांकि, केंद्र चाहे तो छह-छह महीने के दो एक्सटेंशन दे सकता है। इससे पहले भी कई मुख्य सचिवों को सेवा विस्तार मिलता रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित