Uttar Pradesh

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना में 185 मीटर का इंटर लॉकिंग कार्य का शिलान्यास

शिलान्यास के बाद हंसराज और ग्रामीण

वाराणसी, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में सेवापुरी विधानसभा के ग्राम सभा नरसड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के तहत मेन रोड से शिवशंकर के मकान तक लगभग 8.84 लाख की लागत से 185 मीटर का इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गांव-गांव तक विकास पहुंचा रहे हैं। विकास कार्यों के माध्यम से ग्रामीणों की सेवा हो रही है। वर्तमान समय में वाराणसी जिले की टीम पूर्णतः विकास के रास्ते पर चल रही है।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र