
इंफाल, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने अवैध नशीली फसलों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए कांगपोकपी और उखरूल जिलों में बीते कई दिनों से चलाए जा रहे अभियान में 476 एकड़ से अधिक इलाके में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि कांगपोकपी जिले में दो अलग-अलग टीमों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। लोइबोल खुलेन गांव में, न्यू केथलमनबी थाने के तहत, मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने लगभग 20 एकड़ अवैध खेती नष्ट कर दी। अभियान के दौरान खेती में उपयोग होने वाले नमक के दो बोरे तथा स्प्रे पंप, पाइप, खरपतवारनाशी और अन्य उपकरण भी मौके पर ही नष्ट कर दिए गए।
इसी दिन, कोटलन गांव के पहाड़ी क्षेत्रों में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक और कार्रवाई करते हुए 20 एकड़ अवैध अफीम की खेती को खत्म किया। इस दौरान पांच अस्थायी झोपड़ियों को जलाया गया, जबकि तीन बोरी खाद, दो बोतल राउंडअप और दो बोरे नमक जब्त कर नष्ट किए गए।
सबसे व्यापक अभियान उखरूल जिले में चला, जहां कई सरकारी एजेंसियों के समन्वित प्रयास से सोमदल, लामलई चिंगफेई और लिटान के पहाड़ी इलाकों में 436 एकड़ अवैध खेती को जड़ से खत्म कर दिया गया। इसके अलावा, खेती से जुड़ी 51 झोपड़ियों को भी जला दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान राज्य में हाल के महीनों में नशीली फसलों के खिलाफ सबसे बड़ी कारवाई में से एक है, जो सरकार की अवैध अफीम खेती पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ———————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश