
हाथरस, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हाथरस के काेतवाली क्षेत्र में जलेसर मार्ग पर शनिवार देर शाम दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान सादाबाद तहसील के गांव थरौरा निवासी 36 वर्षीय कुमरपाल के रूप में हुई है।
यह हादसा गांव बुढ़ाइच के पास हुआ। टक्कर में कुमरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस और राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी सहपऊ में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया था। आगरा में शनिवार देर रात उपचार के दौरान कुमरपाल ने दम तोड़ दिया। दूसरी बाइक पर सवार पिता-पुत्र भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में हाथरस रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुमरपाल शनिवार देर शाम अपनी बाइक से फिरोजाबाद के पास एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र छोड़ गया है। कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी ने रविवार काे बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना