Haryana

गुरुग्राम: 22वीं मंजिल से गिरकर पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

गुरुग्राम के सेक्टर-62 स्थित पायनियर प्रेसीडिया सोसायटी।

-कमरे में बंद था बच्चा, मदद के लिए बालकॉनी में आया और नीचे गिर गया

गुरुग्राम, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां एक सोसायटी में 22वीं मंजिल से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह कमरे में बंद था। बाहर निकलने के लिए बालकॉनी में मदद के लिए आया था। वह नीचे झांक रहा था और बैलेेंस बिगडऩे से नीचे गिर गया। इससे कुछ देर पहले ही बच्चा मेड के साथ खेलकर फ्लैट में आया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-65 पुलिस थाना क्षेत्र में सेक्टर-62 स्थित पायनियर प्रेसीडिया सोसायटी है। पांच साल का बच्चे मेड के साथ सोसायटी में नीचे खेलकर वापस 22वीं मंजिल पर अपने घर जा रहा था। लिफ्ट से निकलकर बच्चा दौड़ते हुए फ्लैट में चला गया। इसी बीच फ्लैट का मेन गेट अंदर से बंद हो गया और मेड बाहर ही रह गई। बच्चा खुद को अकेला पाकर बाहर निकलने के लिए इधर-उधर दौडऩे लगा। वह मदद के लिए बालकॉनी की तरफ गया। वहां पर वह बालकॉनी पर कपड़े सुखाने के लिए लगाई गई रॉड पर चढ़ा और चिल्लाने लगा। इसी बीच उसका बैलेंस बिगड़ा और वह 22वीं मंजिल से नीचे गिर गया। गिरते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे को नीचे गिरा देखकर उसे लोग एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान रुद्र तेज सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र के रूप में हुई। उसका पिता बिल्डर है और मां डॉक्टर है। वे मूलरूप से धारुहेड़ा के रहने वाले हैं। कई वर्ष से इसी सोसायटी में रह रहे हैं।

(Udaipur Kiran)