Haryana

नारनौलः मार्केट कमेटी के नव नियुक्त वाइस चेयरमैन का निधन

नारनाैल, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में नांगल चौधरी मार्केट कमेटी के नव नियुक्त वाइस चेयरमैन राधेश्याम सैनी का रविवार को हदय गति रूक जाने से काकस्मिक निधन हो गया। वे करीब 55 वर्ष के थे। वे भाजपा से कई वर्षों से जुड़े हुए थे तथा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में समाज में काफी पकड़ रखते थे।

उन्होंने करीब दस दिन पहले ही पूर्व मंत्री डा अभय सिंह की मौजूदगी में वाइस चेयरमैन की शपथ ली थी तथा पदभार ग्रहण किया था। राधेश्याम सैनी का अंतिम संस्कार नांगल चौधरी स्थित श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में नांगल चौधरी क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पूर्व मंत्री डा अभय सिंह सहित अनेक लोगों ने राधेश्याम सैनी के काकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला