
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शनहिसार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इन्दिरा चक्रवर्ती सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने थर्ड हरियाणा (गल्र्स) बटालियन एनसीसी द्वारा हिंदू पब्लिक स्कूल, चौधरीवास में आयोजित शिविर (सीएटीसी-166) में ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने कैडेट्स द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।कुलपति प्रो. कम्बोज ने रविवार काे कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। कैडेट्स ने जिस समर्पण और उत्साह के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है वह वास्तव में सराहनीय है। एनसीसी का अनुभव उनके व्यक्तित्व निर्माण और नेतृत्व विकास में अमूल्य योगदान देता है। उन्होंने सभी कैडेट्स को आगे भी इसी उत्साह और लग्न के साथ नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।छात्र कल्याण निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और निष्ठा का परिचय दे रही हैं।सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने न केवल महाविद्यालय का मान बढ़ाया है बल्कि यह सिद्ध किया है कि समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। एनसीसी प्रभारी डॉ. साक्षी बिष्ट ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए सराहना की।शिविर में सृष्टि ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया। ड्रिल प्रतियोगिता के लिए गरिमा, सवी, कोमल, गीता, नैंसी, नेहा, यशिका कौशिक, सोनिया, दीपिका, आइना व नेहा ने मेडल जीता। गरिमा और सृष्टि ने मंच संचालन में बेहतर प्रदर्शन करने पर मेडल प्राप्त किया। खुशी (गुजराती नृत्य), कोमल (हरियाणवी नृत्य), स्वीटी और गीता (संयुक्त हरियाणवी नृत्य), साक्षी और अलका (बैले नृत्य), पूजा (योग), नैंसी (गार्ड ऑफ ऑनर) और नेहा व दीपिका (पायलटिंग )को भी मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति सचिव कपिल अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर