Haryana

हिसार के तीन साहित्यकार भोपाल में सम्मानित

डॉ. ओमप्रकाश कादयान, डॉ. सुमन कादयान व जयभगवान सैनी को सम्मानित करते आयोजक।

हिसार, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिसार की मार्वल सिटी में रहने वाले जाने-माने वरिष्ठ साहित्यकार व छायाकार डॉ. ओमप्रकाश कादयान, डॉ. सुमन कादयान तथा बड़वाली ढाणी निवासी वरिष्ठ साहित्यकार जयभगवान सैनी को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए भोपाल की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था ‘तुलसी साहित्य अकादमी’ ने राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार सम्मान समारोह एवं साहित्यकार सम्मेलन में सम्मानित किया गया। डॉ. ओमप्रकाश कादयान को महाकवि तुलसीदास सम्मान, डॉ. सुमन कादयान को रत्नावली सम्मान तथा जय भगवान सैनी को कविरंजन सेनगुप्ता स्मृति तुलसी सम्मान से नवाजा गया। इन तीनों को यह सम्मान मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के सभापति डॉ खेमसिंह डहेरिया, सैम ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. नरेश कुमार तिवारी, शिक्षाविद् डॉ. प्रभा मिश्रा तथा अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मोहन तिवारी ‘आनन्द’ ने रविवार काे स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, नगद राशि देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।समारोह में देशभर से आए साहित्यकार, साहित्य प्रेमी, प्रकाशक, स्थानीय साहित्यकार, अधिकारीगण व गणमान्य लोग मौजूद थे। जयभगवान सैनी की अब तक विभिन्न विधाओं पर करीब 33 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। डॉ. सुमन कादयान की कई विधाओं पर अब तक 12 पुस्तकें तथा 500 से ऊपर आलेख प्रकाशित हो चुके हैं तथा डॉ. ओमप्रकाश कादयान की 13 पुस्तकें, 6000 से अधिक आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। इससे पहले भी ये तीनों साहित्यकार अनेक बार सम्मानित हो चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर