
बांदा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कमासिन थाना पुलिस ने अवैध शस्त्रों के साथ दो आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।
कमासिन थाने के उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी ने रविवार को बताया कि 15 नवंबर की शनिवार की देर रात थाना पुलिस को रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि ग्राम रानीपुर में दो व्यक्ति अपने खेतों के बीच बने एक घर में अवैध तमंचों के साथ बैठे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपिताें को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से 1 अवैध अद्धा तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 8 जिंदा कारतूस तथा 1 खोखा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आराेपिताें में रम्पत पुत्र कोदूराम और रामबाबू पुत्र कैरा प्रसाद निवासीगण ग्राम रानीपुर हैं। आराेपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी कमासिन थाने के उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी ने रविवार को दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह