Uttar Pradesh

निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच, उप श्रमायुक्त ने दर्ज किए ग्रामीणों के बयान

चड़ेरू चौकठा गांव में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करती उप श्रमायुक्त सुमनलता।

मीरजापुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ मंडल की उप श्रमायुक्त सुमनलता ने अधिशासी निदेशक के साथ रविवार को छानबे क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायतों के आधार पर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के राधेकृष्ण यादव द्वारा ग्राम्य विकास सचिवालय में कथित अनियमितताओं की शिकायत की गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

निरीक्षण के दौरान उप श्रमायुक्त ने शिकायतकर्ता सहित उपस्थित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। तकनीकी अधिकारियों के साथ मेन रोड से यादव बस्ती तक बने इंटरलॉकिंग खड़ंजे और यादव बस्ती से मुख्य मार्ग तक की पक्की नाली की लंबाई-चौड़ाई की माप कर गुणवत्ता की जांच की गई। साथ ही पानी की टंकी, समरसिबल मोटर पंप और हैंडपंप री-बोरिंग कार्य का भी मूल्यांकन किया गया।

उप श्रमायुक्त ने पेंशनधारकों का भी सत्यापन किया। इस दौरान बाबूलाल ने बताया कि नौ माह से दूसरी किश्त की धनराशि नहीं मिलने के कारण उनका व्यक्तिगत शौचालय अभी अपूर्ण है। सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

शिकायतकर्ता द्वारा खामियों के बारे में पूछे जाने पर उप श्रमायुक्त ने कहा कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जाएगी। निरीक्षण के चलते ब्लॉक कर्मियों में हलचल देखी गई। मौके पर प्रधान रमाशंकर यादव, प्रभारी एडीओ पंचायत बृजेश सिंह, सचिव दीपक त्रिपाठी, शशिकांत यादव सहित ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा