

सुलतानपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिहार में भाजपा और एनडीए की जीत पक्षपाती है और चुनाव आयोग की भूमिका सही नहीं रही। उन्हाेंने आराेप लगाया है कि बिहार में वोट चोरी हुए हैं।
आज रविवार काे आम आदमी पार्टी की सामाजिक न्याय यात्रा अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से होते हुए सुलतानपुर शहर में निकाली गई । इस माैके पर तिकोनिया पार्क में आयाेजित जनसभा में आप सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव में कट्टा-कट्टा’ की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने देश का भट्ठा’ बैठा दिया है । उन्हाेंने कहा कि बिहार चुनाव में जिन विधानसभा क्षेत्रों में 50 से 60 हजार वोट काटे गए हैं , वहां भाजपा 10 से 15 हजार वोटों से जीती है। उन्होंने कहा कि 202 में से 128 सीटें ऐसी हैं जहां मतदाता सघन पुनरीक्षण के जरिए बड़े पैमाने पर वोट काटे गए। यात्रा के दौरान शशि सिंह सहित पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त